doctor-gave-rs-50-thousand-for-food-canteen-operations-and-food-items
doctor-gave-rs-50-thousand-for-food-canteen-operations-and-food-items

चिकित्सक ने निशुल्क भोजन कैंटीन संचालन के लिए दिए 50 हजार रुपये राशि व खाद्य सामग्री

औरैया, 20 मई (हि.स.)। जिले के सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय की कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए चलाई जा रही निशुल्क कैंटीन में सहार सीएचसी अधीक्षक ने 50 हजार रुपये नकद राशि के साथ राशन सामग्री प्रदान की है। उनके इस कार्य की स्वास्थ्य विभाग के साथ ही क्षेत्रीय जनता सराहना कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार के अधीक्षक राकेश सिंह सचान ने गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए महाकालेश्वर देवकली, मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित कैंटीन के लिए उपजिलाधिकारी रमेश यादव को ट्रस्ट के नाम 50 हजार रुपये की चैक मेडिकल इंटूमेंट, सैनेटिजर एवं लगभग 31 हजार रुपये की आटा, सब्जियां, रिफाइंड, मसाले, काढ़ा आदि के साथ खाद्य सामग्री सौंपी। जिले में संचालित कैंटीन से कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजन, काढ़ा, भाप, चाय व गर्म पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा निरीक्षक खाद्य मनोज कुमार द्वारा भी पांच हजार रुपये की सहयोग राशि ट्रस्ट को सौंपी गई है। चिकित्सा अधीक्षक सहार डॉ. राकेश सिंह ने अशाओं की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आशाएं घर-घर जाकर कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें और उनको निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराएं। सभी को बताया गया कि कोरोना टीकाकारण ही इस महामारी से सभी को बचा सकता है। कुछ लोग वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं उन पर विश्वास न करें, क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और टीका लगवाने से किसी की भी नुकसान नहीं है। जिस व्यक्ति को बुखार आ रहा है वह व्यक्ति टीका न लगवाए, बुखार ठीक होने के बाद टीका अवश्य लगवा लें। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in