do-not-vote-in-alcohol-cock-and-notes-ajit-singh
do-not-vote-in-alcohol-cock-and-notes-ajit-singh

शराब, मुर्गा और नोट में कतई न करें वोट : अजीत सिंह

चित्रकूट,18 मार्च (हि.स.)। पांच साल पछताने से बेहतर है कि मतदान सोंच समझकर करें। शासक नहीं बल्कि सेवक का चुनाव करें और वोट देने के पहले प्रत्याशी को कसौटी पर कसें। वोट को बेचने की परंपरा बंद करिए शराब, मुर्गा और नोट में कतई वोट न करिए। पंचायत चुनाव के पूर्व यह अपील बुन्देली सेना ने गुरुवार को जिले के आम और ग्रामीण मतदाताओं से की है। साथ ही ऐलान किया है कि गांव-गांव जाकर बुन्देली सेना जनजागरूकता कार्यक्रम करेगी, ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो और लोग साफ स्वच्छ छवि के जनसेवकों का चुनाव करें। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि वोट लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार है। पांच साल में जनता को मौका मिलता है कि वह खुद अपने प्रतिनिधि का चुनाव करे। इस दौरान तरह तरह के लोभ लालच और हथकंडे प्रत्याशियों द्वारा अपनाए जाते है। क्षणिक स्वार्थ में लोग वोटों का सौदा करते हैं और फिर पांच साल पछताते हैं। पछताने से बेहतर है कि चुनाव के समय योग्य, अनुभवी, ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को जिताया जाये। अजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी बुन्देली सेना ने जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए थे। अब पंचायत चुनाव होने हैं। जनता को प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी, डीडीसी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के भाग्य का फैसला करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अच्छे प्रत्याशी चुनकर जनता भेजेगी तो गांव, क्षेत्र और जिले का विकास होगा। बुन्देली सेना गांवों में वॉल पेंटिंग, पोस्टर, पम्पलेट और चौपालों के जरिये जागरूकता मुहिम चलाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in