dm-inspected-the-condition-of-health-services-in-unlock-1
dm-inspected-the-condition-of-health-services-in-unlock-1

डीएम ने निरीक्षण कर जाना अनलाॅक-1 में स्वास्थ सेवाओं का हाल

फिरोजाबाद, 03 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल के उपरांत अनलॉक-1 में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ने गुरुवार को दीदामई स्थित श्रीमती शकीला नईम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने उचित दर की दुकान पर पहुंचकर निशुल्क राशन वितरण का भी निरीक्षण किया है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों के उपचार का बेहतर प्रबन्ध किया जाए, किसी भी मरीज को बाहर की दवाएं न लिखी जाए उन्हें दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही उपलब्ध कराई जाए, केवल गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को ही जिला अस्पताल रेफर किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट से स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद के पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित माह जून में प्रति यूनिट 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल के निशुल्क वितरण का भी हशमत नगर स्थित उचित दर दुकान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निशुल्क खाद्यान्न वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा तथा राशन वितरण के दौरान ई-पाॅस मशीन के उपयोग से पहले राशन विक्रेता द्वारा ग्राहक के हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन पानी के प्रयोग से साफ कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा है कि राशन विक्रेता 3 जून से 15 जून के मध्य हो रहे निशुल्क राशन वितरण के दौरान एक दुकान पर अधिकतम 5 ग्राहक ही मौजूद रहें एवं 2 उपभोक्ताओं के मध्य 2 गज की दूरी भी अवश्य बनाई रखी जाए, ताकि संक्रमण के फैलाव को पूरी तरीके से रोका जा सके। उन्होंने कहा है कि यदि राशन विक्रेता इन नियमों के पालन में लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in