dm-flagged-off-an-ambulance-with-state-of-the-art-oxygen-cylinder-and-flow-meter
dm-flagged-off-an-ambulance-with-state-of-the-art-oxygen-cylinder-and-flow-meter

अत्याधुनिक ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लो मीटर युक्त एम्बुलेंस को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

हमीरपुर, 07 जून (हि.स.)। कलेक्ट्रेट में संयुक्त चिकित्सालय मौदहा को दान में प्राप्त एक अत्याधुनिक ऑक्सीजन सिलेंडर व फ्लो मीटर युक्त एम्बुलेंस को जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे राजेश यादव ने सोमवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मौदहा रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 व अन्य गम्भीर मरीजों के उपयोग के लिए यह रोगी वाहन काफी मददगार साबित होगा। बुंदेलखंड दानवीरों, कर्मवीरों की भूमि है, सहकारी समिति के प्रतिपालकों द्वारा उपलब्ध कराया गया। यह रोगी वाहन अपने नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्यों को जरूर प्राप्त करेगा। आम जनमानस में सेवा की भावना के बल पर ही हम कोरोना संकट का सामना कर पाए हैं। यह प्रयास लोगों को एक दूसरे की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है। क्योंकि जनसहभागिता से ही हम स्वास्थ्य रक्षार्थ चलायी जाने वाली तमाम कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा पाने में कामयाब होंगे। समिति उनके प्रतिपालक व पदाधिकारी इस प्रयास के लिए बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर डॉ, आरके सचान ने तमाम वरिष्ठ प्रतिपालकों को आगे भी इस प्रकार के कार्यों में सहयोग करने का आवाहन किया है। लोकार्पण के समय सहयोगी वरिष्ठ प्रतिपालकगण सैयद निसारा अली, इमरान ख़ान, मोहम्मद यूनुस, डालचंद्र कुशवाहा सहित तमाम नागरिक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in