district-panchayat-the-faces-of-the-members-blossomed-as-soon-as-they-got-the-certificate-of-victory
district-panchayat-the-faces-of-the-members-blossomed-as-soon-as-they-got-the-certificate-of-victory

जिला पंचायत : जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही खिले सदस्याें के चेहरे

-जिला पंचायत कार्यालय परिसर में रहा गहमा-गहमी का माहौल -सुरक्षा के मद्देनजर छावनी में तब्दील रहा जिला पंचायत परिसर मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित जिला पंचायत सभागार में सदस्य जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कड़ी सुरक्षा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे। परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू-राजस्व हरिशंकर यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिला पंचायत सदस्यों के लिए सपा और भाजपा में कड़ा मुकाबला चला। हालांकि सपा भारी पड़ती नजर आई। बसपा का भी दबदबा रहा। मंगलवार की शाम तक जिला पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पिछली बार बसपा के खाते में रही। बसपा इस पर फिर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है। वहीं, सपा भी इस कुर्सी के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। जीत का प्रमाण-पत्र वितरण के बाद गहमा-गहमी होते देख पीएसी बल की भी तैनाती कर दी गई। पुलिस की सख्ती बढ़ने से सन्नाटा छा गया। शाम होते-हाेते कलेक्ट्रेट मार्ग सूना हो गया। जिला पंचायत सदस्य की कुल 44 सीटें, कौन कहां से बना सदस्य सिटी ब्लाक : सिटी प्रथम से राधिका़ सिटी द्वितीय से लक्ष्मी देवी सिटी तृतीय से विजय कुमार सिटी चतुर्थ से राजू कन्नौजिया सिटी पंचम से राजकुमार सीखड़ ब्लाक : सीखड़ प्रथम से संजय कुमार सिंह सीखड़ द्वितीय से कृष्ण कुमार मझवां ब्लाक : मझवां प्रथम से अखिलेश मझवां द्वितीय से शिवशंकर मझवां तृतीय से जयशंकर पाल कोन ब्लाक : कोन प्रथम से मुन्नी देवी कोन द्वितीय से अजय कुमार कोन तृतीय से सीता छानबे ब्लाक : छानबे प्रथम से प्रिंस सिंह छानबे द्वितीय से पार्थ कुमार सिंह छानबे तृतीय से प्रीति छानबे चतुर्थ से शहनवाज खान छानबे पंचम से सुला देवी लालगंज ब्लाक :लालगंज प्रथम से कृष्ण गोपाल लालगंज द्वितीय से विष्णु सिंह लालगंज तृतीय से कीर्ति हलिया ब्लाक : हलिया प्रथम से राजकुमारी हलिया द्वितीय से राकेश कुमार हलिया तृतीय से अमरावती हलिया चतुर्थ से रामसागर पटेहरा ब्लाक : पटेहरा कला प्रथम से सुनीता देवी पटेहरा कला द्वितीय से मनीष कुमार पटेहरा कला तृतीय से पनाउ देवी राजगढ़ ब्लाक : राजगढ़ प्रथम से सुषमा सिंह राजगढ़ द्वितीय से कन्हैयालाल राजगढ़ तृतीय से रिंकी सिंह राजगढ़ चतुर्थ से आशा देवी जमालपुर ब्लाक : जमालपुर प्रथम से निर्मला जमालपुर द्वितीय से छोटू जमालपुर तृतीय से संजय कुमार जमालपुर चतुर्थ से कल्लू जमालपुर पंचम राममनोहर नरायनपुर ब्लाक : नरायनपुर प्रथम से ममता पटेल नरायनपुर द्वितीय से उषा देवी नरायनपुर तृतीय से बजरंग बली नरायनपुर चतुर्थ से पंकज पहाड़ी ब्लाक : पहाड़ी प्रथम से आशा देवी पहाड़ी द्वितीय से राधा देवी पहाड़ी तृतीय से साजन कुमार हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in