district-magistrate-inspected-concentrator-works-and-vvpat-warehouse
district-magistrate-inspected-concentrator-works-and-vvpat-warehouse

जिलाधिकारी ने किया कंसंट्रेटर कार्यों व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण

मेरठ, 21 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने शुक्रवार को आईटीआई साकेत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आईटीआई में ईवीएम और वीपीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण भी किया। आईटीआई साकेत का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के महत्वपूर्ण व जनहित के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जायेगा। उन्होंने कंसंट्रेटर बनाने के कार्यों में लगे आईटीआई अधिकारियों से किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर तत्काल बताने को कहा। उल्लेखनीय है कि आईटीआई साकेत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्पैक कंपनी व आईटीआई साकेत के सहयोग से बनाने पर कार्य चल रहा है। इसके लिए आईएमसी के चेयरमैन विवेक कोहली का सहयोग रहा। ऑक्सी किट बनाने वाले महर दाउदी भी लगातार आईटीआई के छात्रों के साथ 20 एलपीएम व 95 प्रतिशत शुद्धता वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाने पर कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी ने आईटीआई साकेत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 10 एलपीएम व 95 प्रतिशत शुद्धता वाले माॅडल को देखा। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के कार्यों में तकनीकी बाधाओं को दूर करके जल्दी ही उत्पादन शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने आईटीआई साकेत में ईवीएम व वीवीपैट मशीन के लिए बनाए गए वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन पूर्णतः सुरक्षित मिली। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मशीन की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। यह सुचितापूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन का एक आधार है। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयरहाऊस में सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिसका नियमित परीक्षण किया जाता है तथा वहां 24 घंटे की अभेद्यीय सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि जनपद के नंगलाताशी कंकरखेडा में स्थित मार्शल पिच में ईवीएम व वीवीपैट के लिए एक स्थायी वेयरहाऊस बनाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है तथा इसके लिए कार्यदायी संस्था का द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, आईटीआई के प्रधानाचार्य पीपी अत्री, दीपक कुमार, डाॅ.देवाशीष, कुलदीप सिंह, गौरव, बीएस चैहान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in