District Magistrate inspected Chief Minister Arogya Mela in Shivpur
District Magistrate inspected Chief Minister Arogya Mela in Shivpur

जिलाधिकारी ने शिवपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

वाराणसी, 10 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी में आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मंशा से रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शिवपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाओं के साथ.साथ टीबी मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, काला बाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी देेने के साथ आवश्यक जांच उपचार भी किया जा रहा है। मेले में ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्शदाता सेवाएं लोगों को दी जा रही हैं। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही भी इस आरोग्य मेला में सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुसार बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की भी जानकारी लोगों को दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in