district-magistrate-agitated-over-progress-of-submission-of-licensed-arms-deferment-of-three-days
district-magistrate-agitated-over-progress-of-submission-of-licensed-arms-deferment-of-three-days

लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये जाने की बोगस प्रगति पर जिलाधिकारी भड़के, तीन दिन की मोहलत

-अभियान चलाकर शत-प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जाने के निर्देश, वर्ना होगी कार्रवाई हमीरपुर, 19 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्र स्क्रीनिंग कमेटी की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने शस्त्र जमा कराये जाने की बोगस प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुये अभियान चलाने और तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जाने के निर्देश दिये है। जिले में 8695 शस्त्र लाइसेंस है जिसमें अभी तक 869 शस्त्र ही जमा हो सके है। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शुक्रवार को शाम आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे लोगों को शस्त्र प्राथमिकता के साथ जमा कराये जाये जो जमानत पर जेल से छूटे है। कहा कि शस्त्र लाइसेंस जमा न करने पर सम्बन्धित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग के अंतर्गत मोरम भंडारण स्थलों का सत्यापन कर वहां निर्धारित भंडारण क्षमता एवं रॉयल्टी आदि की जांच की जाए, यदि रॉयल्टी से अधिक मोरम भंडारण पाया जाए तो उसका भंडारण लाइसेंस निरस्त किया जाए तथा मोरम को जब्त कर नीलाम कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए, सामूहिक भोज आदि किसी भी दशा में ना होने पाए इस पर नजर रखा जाए, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने संबंधित जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका अच्छे ढंग से परीक्षण कर उन प्रकरणों का निस्तारण किया जाए, कहीं पर भी भीड़ आदि इकट्ठा ना होने पाए तथा किसी भी प्रकार के वाहनों का काफिला नहीं चलने चाहिए, अतः सूचना तंत्र को विकसित कर क्षेत्र पर नजर रखी जाए तथा अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाए। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए तथा मास्क ना पहनने वालों को चेतावनी दी जाए । इसके अलावा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाई जाए। हलके के सिपाहियों व लेखपालों आदि का क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण कराया जाए । बूथों की संवेदनशीलता आदि का परीक्षण कर लिया जाए बूथों में पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था देख ली जाए। मतगणना केंद्रों का भी भ्रमण कर उनके संबंध में कल दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in