district-administration-came-forward-for-poor-started-community-kitchen-in-tehsils
district-administration-came-forward-for-poor-started-community-kitchen-in-tehsils

जिला प्रशासन गरीबों के लिए आगे आया, तहसीलों में कम्यूनिटी किचेन की कराई शुरु

- एसडीएम और तहसीलदार गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे चित्रकूट, 10 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहे गरीब व बेसहारा लोग अब भूखे पेट नहीं सोएगें। जिला प्रशासन ने उनके भोजन का प्रबंध कर दिया है। सभी तहसीलों में सामुदायिक रसोई शुरू करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत सदर ब्लाक में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब डेढ़ सौ जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाए गए। सदर एसडीएम राम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील कर्वी में कम्युनिटी किचन (सामुदायिक रसोई) परिसर में शुरू कर दी गई है। कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ने से लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। तमाम लोगों के काम धंधें बंद है जो गरीब परिवार है उनके पास तक भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। अभी सदर तहसील में शुरूआत हुई है एक दो दिन में मऊ, मानिकपुर और राजापुर में सामुदायिक रसोई शुरू हो जायेगी। जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, जो भी जरूरतमंद है वह अपनी तहसील में संपर्क कर सकता है। सदर तहसीलदार संजय अग्रहरि ने बताया कि पहले दिन करीब डेढ़ सौ पैकेट बांटे गए हैं। आवश्यकता के अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। दोनों टाइम ताजा भोजन बनाया जा रहा है।जिसकी गुणवत्ता स्वयं सदर एसडीएम द्वारा समय समय पर चेक की जाती है। सोमवार को मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड, इलाहाबाद रोड, कोलगदहिया के बंजारा पुरवा पहुंच कर गरीबों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in