disrupted-election-gangster-nsa-preparations-on-accused-76-arrested
disrupted-election-gangster-nsa-preparations-on-accused-76-arrested

चुनाव में खलल : आरोपितों पर गैंगेस्टर-एनएसए की तैयारी, 76 गिरफ्तार

- 190 की धर-पकड़ तेज हुई, पड़ने लगी दबीश गोरखपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर पुलिस ने अपनी नजरें टेढ़ी कर दीं हैं। लगातार छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारियां की जा रही है। पिछले 48 घंटों में 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष 190 की धर-पकड़ भी तेज है। आरोपितों पर एनएसए और गैंगेस्टर की तैयारी है। जिले में 15 अप्रैल को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, उपद्रव हुए थे। इनमें शामिल कुल 266 अभियुक्तों को निरुद्ध किया गया। 28 अभियोगों में शामिल 266 अभियुक्तों में से 76 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 190 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई है। दबीश दी जा रही है। पुलिस अब इन सभी पर गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई कर सकती है। इन थाना क्षेत्रों के हैं आरोपित ये अभी अभियुक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों के हैं। जिन थानों में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें खोराबार, कैम्पियरगंज, पीपीगंज, गीडा, चौरीचौरा, झंगहा, गुलरिहा, बासगांव, गगहा, बेलीपार, गोला, बड़हलगंज, बेलघाट, खजनी व हरपुर बुदहट आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in