dispute-between-health-worker-and-kotwal-of-community-health-center
dispute-between-health-worker-and-kotwal-of-community-health-center

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मी तथा कोतवाल का विवाद थमा

- एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने कर्मचारी हमीरपुर, 21 मई (हि.स.)। मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी तथा शहर कोतवाल के बीच उत्पन्न हुआ विवाद शुक्रवार को आखिरकार एसडीएम और सीओ तथा कर्मचारी नेताओं की वार्तालाप के बाद समाप्त हो गया है। इस विवाद के निपटने से जहाँ अधिकारियों ने राहत की सांस ली है वहीं आमलोगों ने भी खुशी जाहिर की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे कोतवाली प्रभारी ताराचंद पटेल और स्वास्थ्य कर्मी अजय शिवहरे के बीज मास्क लगाने के मामले को लेकर विवाद हो गया था और इसके चलते स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोतवाली प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाकर 36 घंटे के भीतर हटाने की मांग कर स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने एवं आन्दोलन की चेतावनी दी थी। स्वास्थ्य कर्मी के पक्ष में संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के कूदने से यह मामला गंभीर हो गया था। इस मामले को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया तथा सीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कर्मचारी नेताओं अशोक कुमार निगम, मुहम्मद रिजवान तथा संदीप तिवारी के साथ ही अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल सचान एवं कोतवाली प्रभारी ताराचंद तथा फार्मासिस्ट अजय शिवहरे के साथ बातचीत करके इस मामले को निपटाने का काम किया है। वार्ता के बाद कर्मचारी नेताओं ने आगामी आन्दोलन स्थगित करने का भरोसा दिया है। वहीं इस बात पर भी जोर दिया गया है कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये। स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोतवाली प्रभारी के बीच विवाद में आपसी समझौता होने की खबर से आम लोगों ने खुसी जाहिर की है साथ ही उम्मीद जताई है कि दोनों ही जिम्मेदार विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कभी भी इस तरह की आपसी टुन्ना फुस्सी में जनता जनार्दन की सेवाओं को दुष्प्रभावित करने की योजना नहीं बनायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in