discover-the-meaning-of-morari-bapu39s-lion-said-this-big-thing
discover-the-meaning-of-morari-bapu39s-lion-said-this-big-thing

तलाशे गए मोरारी बापू के शेर के मायने, कही ये बड़ी बात

कुशीनगर, 25 जनवरी (हि. स.)। 'मिल कर बैठे है मजलिस में जुगनू सारे, ऐलान यह है कि सूरज को हटाया जाए' प्रख्यात कथा व्यास मोरारी बापू के सोमवार को कुशीनगर में यह बात कही तो तुरंत ही इसके मायने तलाशे जाने में भी शुरू हो गए। अलहदा अंदाज उन्होंने यह शेर सोमवार को बार बार सुनाया। हालांकि इसके मायने समाज में एक दूसरे की तरक्की से उपज रही ईर्ष्या की भावना को बताया किन्तु लोग इसके राजनीतिक निहितार्थ तलाशने लगे। कुशीनगर में मोरारी बापू की रामकथा आयोजित है। कथा सुनने के लिए देश भर से विशेषकर गुजरात से काफी लोग आए हैं। कथा के दौरान ही लोग शेर पर कानाफूसी करने लगे। कथा समाप्त हुई तो खुलकर चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इसे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़ा तो कुछ ने इसे मोदी के समर्थन में बताया। दरअसल संकेतों के माध्यम से अपनी बात कहने में माहिर और राजनीति से ख़ुद को दूर बताने वाले मोरारी बापू की यह बड़ी खासियत है कि वो राजनीति में सीधा कुछ नही कहते हैं, लेकिन बातों-बातों में बहुत कुछ कह देते हैं। मोरारी बापू की इस शेर को शिक्षक सुमित त्रिपाठी दिल्ली की वर्तमान राजनीति की ओर इशारा करना बताया। चिकित्सक डॉ. नित्यानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि मोरारी बापू पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर बोलते रहे है किंतु संकेतों में बोलते हैं। सन्त कभी सीधे नही बोलते, संकेतों में राष्ट्र निर्माण की दिशा बतलाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in