जौनपुर : अराजकतत्वों ने डीह बाबा की मूर्ति तोड़ी, ग्रामीणों आक्रोश
जौनपुर : अराजकतत्वों ने डीह बाबा की मूर्ति तोड़ी, ग्रामीणों आक्रोश

जौनपुर : अराजकतत्वों ने डीह बाबा की मूर्ति तोड़ी, ग्रामीणों आक्रोश

जौनपुर,19 जुलाई( हि. स.)। रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव में डीह बाबा की मूर्ति शनिवार की देर रात अराजकतत्वों ने तोड़ दी। रविवार की सुबह यहां के ग्रामीणों ने जब मूति खंडित देखी तो आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बावजूद जब पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रामपुर के कोटिगांव डीह में डीह बाबा का विशाल मंदिर स्थापित है। यह मंदिर दशकों पुराना है। मंदिर भक्तों के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद्र बाबा बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का माहौल खराब करने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर के बीचो-बीच बने डीह बाबा के ढुहे रूपी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह स्थानीय भक्त जब डीह बाबा के मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे तो मूर्ति खंडित देखर उनका गुस्सा भड़क गया। जानकारी के बाद ग्रामीणों और भक्तों की संख्या मंदिर पर इकट्ठा होने लगी। भक्तों ने मूर्ति के खंडित करने की सूचना रामपुर पुलिस समेत 112 पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस के न पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मंदिर परिसर में भक्तों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। बताया जा रहा है पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति को काबू में किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in