dig-suspends-three-police-personnel-including-incharge-and-constables-in-sajeti-case
dig-suspends-three-police-personnel-including-incharge-and-constables-in-sajeti-case

डीआईजी ने सजेती कांड में दो चौकी इंचार्ज व सिपाही सहित तीन पुलिस कर्मी निलम्बित

— एसपी ग्रामीण को निलम्बित पुलिस कर्मियोंं के खिलाफ सौंपी गई विभागीय जांच कानपुर, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के सजेती थानाक्षेत्र में नाबालिंग से सामूहिक दुष्कर्म कांड व उसके पिता की मौत की घटना को डीआईजी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रथम दृष्टया सीओ की जांच में क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज की भूमिका में घोर लापरवाही पाए है। साथ ही प्रकरण में घाटमपुर थाने में तैनात दरोगा व एक कांस्टेबल की कार्यशैली सही नहीं पाई गई है। डीआईजी ने तीनों ही पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सजेती थाना क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिंग के साथ सामूहिक दुष्कर्म व उसके पिता की घटना का कड़ा संज्ञान लिया था। उन्होंने मामले में क्षेत्राधिकारी घाटमपुर गिरीश कुमार से जांच कराई। सीओ की प्रारंभिक जांच में सजेती इलाके के जिस गांव में घटना घटी वहां के चौकी इंचार्ज राम शिरोमणि द्वारा वारदात को गंभीरता से नहीं लिया गया। साथ ही काफी लचर कार्यशैली अपनाने की बात सामने आई है। इस पर डीआईजी ने उन्हें निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं घाटमपुर थाना इलाके में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में स्तरहीन कार्यशैली पाई गई है। जिसके चलते डीआईजी ने चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम व सिपाही आदेश कुमार को निलम्बित कर दिया है। दोनों सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के खिलाफ डीआईजी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव को सौंपी है। डीआईजी ने बताया कि जांच के आधार पर तीनों कर्मियों के खिलाफ अग्रीम वैधानिक विभागीय कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ महमूद/ मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in