develop-the-village-by-forgetting-the-enmity-the-village-head-district-magistrate
develop-the-village-by-forgetting-the-enmity-the-village-head-district-magistrate

रंजिश भुलाकर गांव का विकास करें ग्राम प्रधान: जिलाधिकारी

गाजियाबाद, 31 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पांडेय ने कहा कि गांवों में चुनावी रंजिश और मनमुटाव भुलाकर ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान को विकास करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने ग्रामीण गांव के विकास को गति देने और चुनाव संबंधी रंजिश को समाप्त करने के लिए सोमवार को एक अनूठा प्रयोग किया । जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय की पहल पर ग्राम सद्भावना अभियान शुरू किया गया। जिसमें प्रत्येक ब्लाक के 2-2 नवनिर्वाचित प्रधान व पूर्व प्रधानों को बुलाया गया और कलक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि नवनिर्वाचित प्रधान व पूर्व प्रधान पुराने गिले-शिकवे व चुनावी रंजिश को छोड़कर संयुक्त रुप से गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानों को विकास सलाहकार का नाम देते हुए ग्राम पंचायत के अधिकारियों से विशेष देने को कहा। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के चुनाव के बाद गांवों में अनेक घटनाएं घटी। वह एक दूसरे पर चुनाव रंजिश के चलते हमले किए गए। गांव की विकास की गति को पंख लगाने और चुनावी रंजिश को जड़ से समाप्त करने के लिए उन्होंने यह अभिनव प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ-साथ और प्रधानों को भी सम्मान दिया जाएगा। विकास कार्यों में नवनिर्वाचित प्रधान और प्रधानों से भी सलाह मशवरा करेगा। पूर्व प्रधानों को विकास सलाहकार का नाम दिया गया है । इन्हें अपना लेटर हेड और विजिटिंग कार्ड बनवाने का भी अधिकार होगा। ग्राम सचिव व अन्य संबंधित पंचायत अधिकारी इनको विशेष सम्मान भी देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रधान आज बैठक में अपनी अलग-अलग कारों से आए थे, लेकिन बैठक के बाद को अपने गिले-शिकवे दूर करके एक ही गाड़ी में बैठ कर गए हैं। जो एक अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस अभिनव प्रयोग से निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी। साथ ही पुरानी रंजिश भी समाप्त होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in