detailed-study-of-the-terrestrial-structure-of-bundelkhand-required-vice-chancellor
detailed-study-of-the-terrestrial-structure-of-bundelkhand-required-vice-chancellor

बुन्देलखण्ड की स्थलीय संरचना का विस्तृत अध्ययन आवश्यक : कुलपति

- बी.यू. के भूविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनाॅर का हुआ समापन झांसी, 25 फरवरी (हि.स.)। वर्तमान संदर्भो में बुन्देलखण्ड की स्थलीय संरचना का विस्तृत अध्ययन अत्यन्त आवश्यक हो गया है, जिससे इस क्षेत्र की खनिज सम्पदा का लाभ यहा के निवासियों को प्राप्त हो सके। यह विचार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायसन ने व्यक्त किये। कुलपति प्रो. वैशम्पायन गुरुवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित भूविज्ञान संस्थान तथा इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलाॅजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, रसियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, पेट्रोजावोडस्क, रसिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लिथोस्फिेयर आफ द् फेनोस्कांडियन एण्ड इण्डियन शील्डःफाॅरमेशन फ्राम आर्कियन टू रिसेण्ट विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनाॅर के उद्घाटन समारेाह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के अन्दर तथा उसकी सतह पर होने वाले परिवर्तन मानवजीवन को प्रभावित करते हैं। वर्तमान में पृथ्वी की प्लेटों के संचलन का अध्ययन भूविज्ञान अध्ययन का प्रमुख क्षेत्र हो गया है, क्योंकि वैज्ञानिको के अनुसार स्थलीय संरचना में होने वाले परिवर्तनों के कारण खनिज सम्पदा तथा अयस्कों का पृथ्वी के विभिन्न भागों में वितरण एवं भण्डारण होता रहता हैं, जोकि किसी भी देश की आर्थिकी मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलपति प्रो. वैशम्पायन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि रसिया के करेलियन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एक साथ मिलकर शोध कर रहे है जिससे विश्वविद्यालय के अन्य संस्थान भी प्रेरित होकर इस दिशा में कार्य करेंगे। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि वेबिनाॅर में उच्च गुणत्तापूर्ण शोधपत्र प्रस्तुत कर उनपर विस्तृत विचार विमर्श किया जायेगा जोकि इस क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा। उद्घाटन समारेाह के मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलाॅजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, रसियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, पेट्रोजावोडस्क, रसिया के निदेशक प्रो.सर्गेई स्वेतोव ने अपने सम्बोधन में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भूविज्ञान संस्थान तथा इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलाॅजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, रसियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, पेट्रोजावोडस्क, रसिया के बीच हुए एम.ओ.यू. तथा उसके कारण हुए शोधकार्यो पर प्रकाश डाला। प्रो.स्वेतोव ने कहा कि दोनेा संस्थान आगे भी इसी प्रकार साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे। वहीं वेबिनाॅर के विशिष्ट अतिथि हैदराबाद विश्वविद्यालय के सेण्टर फाॅर अर्थ, ओशन एण्ड एटमोसफेयरिक साईंस के प्रो.एम.जयानंद ने प्रारंभिक पृथ्वी की गतिशीलता, महाद्वीपीय विकास और क्रेटन का गठन दक्षिण भारत के धारवाड़ क्रेटन से अंतर्दृष्टि विषयक अपने शोधपत्र में पृथ्वी की प्रारम्भिक अवस्था में महाद्वीपों के निर्माण पर प्रकाश डाला तथा बताया किस प्रकार क्रेटन का गठन हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन सचिव प्रो.विनोद कुमार सिंह ने आमत्रित अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विभिन्न तकनीकी सत्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी। उद्घाटन सत्र के अन्त में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम.सिंह ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियंो का आभार ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र के पश्चात सम्पन्न तकनीकी सत्र में करेलियन रिसर्च सेंटर के प्रो.अलैक्जेण्डर स्लेबुनोव ने आर्कियन और प्रोटेरोजोइक ओरेगन्स का क्रस्टल विकास फेनोसेन्डियन शील्ड के संदर्भ में, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, के प्रो. राजेश श्रीवास्तव ने भारतीय शील्ड में स्थानिक और अस्थायी वितरण और फेनोस्कैनियन शील्ड के लिए उनके संभावित लिंक, फिनलैंड का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, एस्पू के डॉ. पेंटी होल्ता ने पैलियोप्रोटेरोजोइक फेनोस्कैंडियन ढाल की मेटामोर्फिज्म और जियोडायनामिक्स सेटिंग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, के प्रो.एच.बी.श्रीवास्तव ने गढ़वाल हिमालय, भारत के एमसीटी जोन की छोटी स्केल संरचनाएँ, जोहानिसबर्ग विश्वविद्यालय के प्रो.अजहर एम.शेख ने धारवाड़ क्रेटन के नीचे लिथोस्फीयर में संशोधन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के प्रो.संतोष कुमार ने कुमायूं लेसर हिमालय के भौगोलिक विकास में पैलियोप्रोटेरोजोइक मैग्मैटिक घटक और उत्तरी भारतीय लिथोस्फीयर की प्रकृति पर इसके प्रभाव विषयों पर अपने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। वेबिनाॅर के अन्तिम समापन सत्र में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम.सिंह ने वेबिनाॅर के दो दिवसीय आयोजन की सापेक्ष प्रकाश डाला तथा कहा कि सभी शोधपत्र मौलिक शोध पर आधारित थे। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलाॅजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, रसियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, पेट्रोजावोडस्क, रसिया के निदेशक प्रो.सर्गेई स्वेतोव ने वेबिनाॅर के वर्तमान विशय पर भावी सम्भावनाओं के बारे में बताया। अन्त में आयोजन सचिव प्रो.विनोद कुमार सिंह ने वेबिनाॅर के प्रतिभागियों तथा वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। भूविज्ञान संस्थान, केआरसी, आरएएस, पेट्रोजावोडस्क के निदेशक प्रो.सर्गेई स्वेतोव ने आर्कियन आर्क सिस्टम ऑफ करेलियन और बुदेलखंड क्रेटन, भूविज्ञान विभाग, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के प्रो.एम.ई.ए. मंडल ने आस्पेक्ट आफ प्रीकैम्ब्रियन क्रस्ट फारमिंग प्रोसेसेस आफ द् अरावली क्रेटन: एन.डब्लू इण्डियन शील्ड, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, के भूगर्भ विज्ञान विभाग के डॉ. परमप्रीत कौर ने आर्कियन क्रस्टल ईवेाल्यूशन आफबुन्देलखण्ड क्रेटोनिक-अरावली न्यूक्लियाई नार्दन इण्डिया, इनसाईट फ्राॅम भारत बुंदेलखंड का आर्कियन क्रस्टल इवोल्यूशन-अरावली क्रेटोनिक न्यूक्लियर, इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, आरएएस, रूस की डॉ.नतालिया नेस्टरोवा ने एस.एम-एन.डी. आईसोटोपिक डाटा फाॅर नियोआर्कियन ग्रैनिटोयडस् आफ बुन्देलखण्ड क्रेटनएण्उ क्रस्टल ईवोल्यूशन, इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, आरएएस, रूस के प्रो.ओलेग मक्सिमोव ने आर्कियन और पेलियोप्रोटेरोजोइल इक्लॉजाइट्स फ्रॉम बेलोमोरियन प्रांेविन्स, फेनोस्कांडियन शील्ड और जियोडाईनामिक्स सेटिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी, करेलियन रिसर्च सेंटर, आरएएस, रूस के डॉ.पावेल मेदवेदेव ने अर्ली प्रीकैंब्रियन स्ट्रोमेटोलाइट्स ऑफ द फेनोस्कैनडियन एंड द इंडियन शील्ड्सः कम्पूरिजन एण्ड जियेाडाईनेमिक पोजिशन, केएससी, एपेटिटी, के जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की प्रो.तातियाना कौलीना द पेलियोप्रोटेरोजोइक लेयर्ड जारवा-वराका मैसिफ एज ए प्रोबेबल एस्ट्रोब्लीम, कैरेलियन रिसर्च सेन्टर के जियोलॉजी संस्थान, के प्रो.आर्टेम लेबेडेव ने अपर मैन्टल इनहोमोजेनेटाईस टाॅफ द् ईस्टर्न पार्ट आफ फेनोस्केलियन शील्ड एज ए प्रोबेबल एस्ट्रोब्लेम, भूविज्ञान संस्थान, केआरसी, आरएएस, रूस के प्रो.लुबोव बकुनोविच ने डीप स्ट्रक्चर आफ अर्थ क्रस्ट आफ द् व्हाइट सी रीजन तथा भूविज्ञान विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के प्रो. विनोद कुमार सिंह ने जियो डाईनेमिक प्रोसेस आफ आर्कियन: फेनोसेन्डियन और भारतीय शील्ड के संदर्भ में विषयक शोधपत्रो के निष्कर्षो को वेबिनाॅर के प्रतिभागियों के सम्मूख रखा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in