despite-being-infected-maneka-gandhi-was-engaged-in-mobilizing-health-facilities
despite-being-infected-maneka-gandhi-was-engaged-in-mobilizing-health-facilities

संक्रमित होते हुए भी स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने में लगी रही मेनका गांधी

सुलतानपुर, 12 जून (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि इस संकटकालीन समय मे वह स्वयं संक्रमित हो गई थी, इसके बावजूद अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने में वह लगातार मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के सम्पर्क में थी। उन्होंने शनिवार को कादीपुर विधानसभा के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि अभी भी लोग टीकाकरण के प्रति गम्भीर नहीं हैं, जिसके लिए उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की देखरेख व टीकाकरण में वृद्धि के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले के समस्त 53 स्वास्थ्य केंद्रों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। सांसद ने कहा कि प्रतिदिन 64 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है। अधिकाधिक टीकाकरण के लिए कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को नवम्बर तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। प्रत्येक प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में एक हजार की मदद भी सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कटघरा, कादीपुर, जाफरपुर, नरोत्तमपुर, खंडौरा, पोखरदहा ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में एकत्रित नागरिकों को कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in