democracy-fighter39s-son-dies-from-corona-last-rites-with-state-honors
democracy-fighter39s-son-dies-from-corona-last-rites-with-state-honors

लोकतंत्र सेनानी के पुत्र की कोरोना से मौत, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

- कोरोना के फिर मिले 164 नये संक्रमित हमीरपुर, 06 मई (हि.स.)। बुंदेलखण्ड के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व.परमेश्वरी दयाल पुकार के लोकतंत्र सेनानी पुत्र और पीजी कॉलेज हमीरपुर के प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष मेहेरनाथ निगम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कल शाम को उन्होंने कोविड एल टू हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इसके अलावा मुख्यालय निवासी ट्रक ऑपरेटर्स की भी इलाज के दौरान कानपुर में मौत हुई है। कोरोना से संक्रमित होने वालों की आज भी संख्या सौ के पार रही। एल टू हॉस्पिटल इस वक्त फुल है। एक दर्जन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोरोना संक्रमण ने इस वक्त जनजीवन प्रभावित कर रखा है। लॉकडाउन की वजह से शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। सड़कों पर सन्नाटा है और लोगों को जरूरत की चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है। दूसरी तरफ मौतों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। अचानक लोगों की मौतों की संख्या बढ़ी है। एक-दो दिन बुखार में ही अचानक लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है, जिस दिन लोगों की मौतें न हो रही हो। पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना से कुरारा स्थित एल टू हॉस्पिटल में बुंदेलखण्ड के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वरी दयाल पुकार के लोकतंत्र सेनानी पुत्र और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर के छात्रसंघ के प्रथम अध्यक्ष मेहेरनाथ निगम (65) की सांसों की डोर भी टूट गई। उन्हें अभी हाल ही में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनका उपचार कोविड एल टू हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कोविड एल टू हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ.पीके सिंह ने बताया इस अस्पताल में वेंटिलेटर सहित कुल 75 बेड हैं और सभी इस वक्त भरे हुए हैं। वेंटिलेटर पर एक दर्जन कोरोना मरीजों को रखा गया है। डॉक्टरों की टीम निगरानी और उपचार में लगी हुई हैं। उधर, रमेड़ी मोहल्ला निवासी ट्रक ऑपरेटर विजय यादव (40) की दो दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आने से इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। पुत्र के बाद पिता की भी मौत, एक महीने में घर से तीन लोगों की उठी अर्थी हमीरपुर शहर के पशु अस्पताल के निकट रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव (80) का गुरुवार को निधन हो गया। अभी आठ दिन पूर्व ही उनके अधिवक्ता पुत्र अशोक श्रीवास्तव (48) की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इससे पूर्व उनकी पत्नी की भी अचानक मौत हुई थी। पुत्र की मौत के बाद से वीरेंद्र श्रीवास्तव सदमे से उबर नहीं सके और गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इससे शोक की लहर है। एक माह के अंदर इस परिवार में यह तीसरी मौत थी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in