deendayal-upadhyaya39s-views-still-eternal-and-relevant-ajay-pratap
deendayal-upadhyaya39s-views-still-eternal-and-relevant-ajay-pratap

दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी शास्वत और प्रासंगिक : अजय प्रताप

वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और एकात्म मानववाद विचारधारा के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि गुरूवार को मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले और शहरी क्षेत्र के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। रामनगर के बूथ संख्या 372 पर जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पं. दीनदयाल के आदर्शों पर चलकर ही भारत को परम वैभव पर ले जा सकते हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पंडित जी के सिद्धांत पर खरी उतरकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही है। मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित जी का सम्पूर्ण जीवन देश की संस्कृति और देश के हित को समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल विकास की पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति को पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति के समकक्ष लाना चाहते थे। उन्होंने एकात्म मानववाद का जो दर्शन दिया। वह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। अन्य नेताओं ने कहा कि पंडित जी के विचार आज भी शास्वत और उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि उस वक्त थे। कार्यक्रम में डॉ अनुपम गुप्ता , नंदलाल चौहान, आशुतोष पाण्डेय, विवेक मिश्र, राजेंद्र, शंकर पटेल आदि शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in