death-anniversary-of-swami-sahajanand-saraswati-the-leader-of-the-farmers39-movement
death-anniversary-of-swami-sahajanand-saraswati-the-leader-of-the-farmers39-movement

किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि मनी

"कैसे लोगे मालगुजारी, लट्ठा हमारा जिन्दाबाद" गाजीपुर, 26 जून (हि.स.)। किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के परिनिर्वाण दिवस 26 जून को उनके पैतृक गांव पर अनोखे ढंग से मनाई गई। यद्यपि प्रत्येक वर्ष उनके पैतृक ग्राम देवा में तथा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर लगी प्रतिमा के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम होते हैं। किंतु इस बार वैश्विक महामारी के चलते सादगी के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के परिनिर्वाण दिवस श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहाकि स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत में संगठित किसान आंदोलन का जनक माना जाता है। उन्होंने अंग्रेजी शासन के दौरान शोषण से कराहते किसानों को संगठित किया और उऩको जमींदारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया, लेकिन बिल्कुल अहिंसक तरीके से। लाठी के बल पर। स्वामी जी किसानों के हक के लिए बुलन्द आवाज में कहते थे "कैसे लोगे मालगुजारी, लठ हमारा जिंदाबाद" स्वामीजी ने ही नारा दिया था, जो किसान आंदोलन के दौरान चर्चित हुआ। 'जो अन्न-वस्त्र उपजाएगा, अब सो कानून बनायेगा। यह भारतवर्ष उसी का है, अब शासन भी वहीं चलायेगा'। उनके साथ वाराणसी से आये कृष्णा पाण्डेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोरोना काल में लोगों की इलाज करने वाले कर्तव्य परायण ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम आयोजक कमला पांडेय एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल कुमार पाण्डेय ने कहाकि झोलाछाप चिकित्सक के संज्ञा से नवाज कर समाज में तिरस्कृत नजर से देखने वाले चिकित्सकों ने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ गांव में बसने वाले किसानों व गरीबों की सेवा की है जिसके लिए उनका सम्मान एक पुनीत कर्तव्य है। इस सम्मान से अभिभूत चिकित्सकों ने कहा कि अब तक हमें झोलाछाप की संज्ञा देकर तिरस्कृत किया जाता रहा है। लेकिन पहली बार किसी ने हम लोगों को भी सम्मान के लायक समझा है। इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवा दीपक चौरसिया, ग्राम प्रधान दुल्लहपुर हरिओम मद्धेशिया, पंकज पांडेय, राकेश पांडेय, अभिषेक चौबे, रामप्यारे यति, राम जी वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया सहित सैकड़ों लोगों ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम जायसवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in