dargah-intersection-of-fafund-bypass-becomes-accident-point
dargah-intersection-of-fafund-bypass-becomes-accident-point

फफूंद बाईपास का दरगाह चौराहा बना एक्सीडेंट प्वाइंट

चौराहे पर नही बने है ब्रेकर,चौराहे से पहले विभाग द्वारा संकेत भी नही बनाये गए औरैया, 06 मार्च (हि. स.)। जनपद के फफूँद नगर का बाईपास अब अति व्यस्त मार्ग बन गया है बाईपास के दरगाह चौराहे से नगर के लोगो एवं क्षेत्र के दर्जनों गाओं के ग्रामीणों का तथा पाता प्लांट में काम करने वाली सैकड़ो लेबर का आना जाना होने से दरगाह चौराहा अति व्यस्त बनने के साथ ही एक्सीडेन्ट प्वाइन्ट भी बन गया है इस चौराहे पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। नगर का फफूँद बाईपास स्थित दरगाह चौराहा अति व्यस्त चौराहा बन गया है अधिकतर चार पहिया वाहन,बाइकसवार तथा भारी वाहन बाईपास से ही गुजरते है।नगर के लोग भी सुबह शाम तर्रई रोड पर टहलने के लिए आते है जिसमे महिलाये और बच्चे भी साथ होते है तथा तर्रई मार्ग से दर्जनों गाओं के ग्रामीण जिसमे फक्कड़पुर,बहादुरपुर,मडैया,नरिया का पुर्वा,तर्रई,पुर्वा बालन,मुन्सीपुर,दीदारपुर,सरैया,लौह रई आदि गाओं के ग्रामीणो का नगर में आना जाना रहता है तथा पाता प्लांट में काम करने वाली क्षेत्रीय गाओं की प्रतिदिन सैकड़ो लेबर इसी मार्ग से होकर प्लांट आती जाती है ।जिसमे साइकिल सवार और बाइकसवार दोनों तरह की लेबर होती है,बाईपास पर चलते तेज रफ़्तार वाहनों की चपेट में आकर अब तक कई हादसे हो चुके है ।जिसमे बाइक सवार और साइकिल सवार गम्भीर घायल हुए है। बीते शुक्रवार क्षेत्र के गाँव नगला पाठक निवासी इंद्रपाल तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की की चपेट में आकर दरगाह चौराहे पर अपनी जान गवाँ चुका है। बाईपास पर तेज रफ़्तार चलने वाले वाहनों के चालको को बबूल की झाड़ियों के कारण आगे चौराहे का पता नही चलता है,विभाग ने भी दरगाह चौराहे के आगे पीछे ब्रेकर बनाना तो दूर संकेत भी नही बनाये है।दरगाह रोड तथा तर्रई रोड पर भी कोई स्पीड नही बनाया गया इन मार्गो से आने जाने वाले बाइक सवार भी रफ़्तार के साथ बाईपास पर आ जाते है। नगर निवासी समाज सेवी मुस्लिम खान मेव, इजहार अहमद खान मेव,सलीम अहमद खान मेव,अनवारुल हसन खान,वहाब अन्सारी,उपेन्द्र दुबे,पप्पू यादव,अँसू राजपूत गाँव निवासी सुघर सिंह,डब्बली,मिजाजीलाल,संजय आदि ने जिलाधिकारी से दरगाह चौराहा बाईपास पर स्पीड ब्रेकर तथा संकेत एवं दरगाह रोड और तर्रई रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की है ताकि इस चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in