dalit-groom39s-procession-attacked-the-bullies-in-the-village-women-threw-stones
dalit-groom39s-procession-attacked-the-bullies-in-the-village-women-threw-stones

दलित दूल्हे की बारात गांव में घुमाने पर दबंगों का हमला, महिलाओं ने चलाये पत्थर

- दूल्हे का रिश्तेदार समेत कई महिलायें मारपीट व पथराव मेें घायल हमीरपुर, 08 मई (हि.स.)। जिले में एक दलित दूल्हे की बारात की निकासी गांव में घुमाना दबंगों को नागवार गुजरा। निकासी में शामिल महिलाओं के साथ मारपीट करते हुये छेड़खानी की गयी। बारात में पथराव भी किया गया जिसमें की लोग घायल हुये है। शनिवार को इस मामले की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव गजराज राछरी की बारात की निकासी होनी थी। बैंडबाजे के साथ जैसे ही दूल्हा निकासी के निकला। तमाम महिलायें भी बारात में मंगल गीत गाते हुये चल रही थी तभी गांव के ही रामकुमार, बबलू मौके पर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुये धमकी दी कि दलित दूल्हे की निकासी की बारात गांव में नहीं घूमेगी। बारात को भी इन दबंगों ने बलपूर्वक रोक लिया। इसी बीच दूल्हे की चाची रेखा पत्नी स्व.धंसू व दूल्हे पक्ष के अनंतराम पुत्र हरीराम ने विरोध करते हुये एलान किया कि दूल्हे की निकासी की बारात गांव में जरूर निकलेगी। इसी बीच दबंगों ने हमला बोलते हुये ईट फेेंकना शुरू कर दिया जिससे अनंतराम घायल हो गया। दबंगों ने गांव के ही कल्लू, शिवनाथ, कुंवरलाल, शिवनाथ, भूपेन्द्र, जितेन्द्र अहिरवार को उकसा दिया और बारात में मारपीट शुरू कर दी जिससे कई लोग घायल हो गये। महिलाओं ने भी पथराव किया। दूल्हे की चाची ने बताया कि मारपीट के बाद दबंगों ने उनके घर के सामने दहशत फैलाने के लिये आतिशबाजी की। कोतवाल आरसी त्रिपाठी ने आज शाम बताया कि गल्हिया गांव में शिवनाथ अहिरवार पुत्र कुंवरलाल तथा गजराज अहिरवार पुत्र भगवानदास का मकान बीस मीटर की दूरी पर स्थित है। गजराज की बारात गांव से महोबा जानी थी। बारात का सामान व बाराती ले जाने के लिये पूर्व प्रधान देवेन्द्र राजपूत पुत्र रामसेवक का ट्रैक्टर शिवनाथ के दरवाजे पर खड़ा था। दरवाजे के सामने रास्ता सकरा है। शिवनाथ के घर की महिलाओं ने विरोध किया कि ट्रैक्टर यहां से हटाया जाये। जब ट्रैक्टर नहीं हटा तो महिलाओं ने पत्थर चला दिये जिससे दूल्हे के रिश्तेदार अनंतराम के सिर पर लग गया। कोतवाल ने बताया कि दूल्हे के परिजन और रिश्तेदारों ने गुस्से में आकर शिवनाथ के परिजनों की पिटाई कर दी जिससे कुंवरलाल, सुषमा पुत्री कुवंरलाल, शिवकली पत्नी शिवनाथ, शिवनाथ, कुषमा रानी पत्नी कुंवरलाल घायल हो गयी। बताया कि कुंवरलाल की तहरीर पर देवेन्द्र राजपूत सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं दूल्हे के पक्ष से अनंतराम निवासी पुरैनी जलालपुर की तहरीर पर सुषमा पुत्री कुवंरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि, देवीदीन अहिरवार गांव के प्रधान है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in