cyber-vandals-flew-fifteen-thousand-rupees-of-property-officer-fir-lodged
cyber-vandals-flew-fifteen-thousand-rupees-of-property-officer-fir-lodged

साइबर शातिरों ने सम्पत्ति अधिकारी के उड़ाए पन्द्रह हजार रूपये, एफआईआर दर्ज

प्रयागराज, 28 मई (हि.स.)। साइबर शातिरों ने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सम्पत्ति अधिकारी को 15 हजार का चूना लगा दिया। इस सम्बंध में फाफामऊ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सम्पत्ति अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया के मोबाइल पर 15 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसे देखकर वह सन्न रह गए। डॉ भदौरिया ने बताया कि एटीएम कार्ड के बिना साइबर शातिरों ने उनके खाते से 15 हजार निकाल लिया। इसकी पुष्टि मुक्त विश्वविद्यालय में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने भी की है। डॉ भदौरिया ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड उनके पास था तथा उन्होंने अपना पिन भी किसी के साथ साझा नहीं किया था। इसके बावजूद उनके खाते से पैसा निकल जाना एक गम्भीर घटना है। उन्होंने इसकी सूचना एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा को दी। जिनके निर्देश पर फाफामऊ थाने में एफ आई आर दर्ज की गई। एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस तत्परता से साइबर शातिरों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है। बताते चलें कि, मुक्त विश्वविद्यालय में डॉ भदौरिया के साथ यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। इसके पूर्व विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों को साइबर अपराधी हजारों रुपयों का चूना लगा चुके हैं। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर आए दिन साइबर अपराधी बैंक की डिटेल मांगते रहते हैं। इसकी सूचना पूर्व में भी साइबर क्राइम सेल में दी जा चुकी है। लेकिन अपराधी पकड़ से अभी भी दूर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in