crushers-flouting-ngt-won39t-work-ghanshyam
crushers-flouting-ngt-won39t-work-ghanshyam

एनजीटी की धज्जियां उड़ाने वाले क्रशर नहीं चलेंगे : घनश्याम

चित्रकूट,24 जून (हि.स.)। भरतकूप क्षेत्र में क्रशर मशीनों के एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाने पर पिछले साल 49 क्रशर सीज हुए थे। इन सीज क्रशरों में पांच क्रशरों के चालू हालत में पकड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम ने कहा कि सीज क्रशरों को किसी दशा में नहीं चलने दिया जायेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम ने गुरुवार को बताया कि भरतकूप क्षेत्र में एनजीटी के मानकों की धज्जियां उडाने पर पिछले साल 49 क्रशरों को सीज कर दिया था। इन सीज क्रशरों में पांच क्रशरों के चालू होने की दशा में प्रशासन ने तीन दिनों पहले पकड़ा था। पांचों क्रशर संचालकों को भारी जुर्माने की नोटिस जारी की गई है। पांचों क्रशर संचालक दबंग किस्म के हैं। इन पर जारी नोटिस का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम ने कहा कि सीज सभी 49 क्रशरों को किसी दशा में चलने नहीं दिया जायेगा। सीज क्रशरों का संचालन जल्द बन्द किया जायेगा। एनजीटी के मानकों के विपरीत चल रहे क्रशर मालिकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in