crowd-gathered-at-mega-vaccination-centers-separate-row-for-those-above-45-years
crowd-gathered-at-mega-vaccination-centers-separate-row-for-those-above-45-years

मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमड़ी भीड़, 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए अलग से लगी पंक्ति

लखनऊ, 01 जून(हि.स.)। लखनऊ में तीन स्थानों पर बनाए गए मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर अपराह्न के बाद भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मौके पर तत्काल रजिस्ट्रेशन की सुविधा पाने वाले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए अलग से पंक्तियां लगवायी गयी। छोटा इमामबाड़ा इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 10 बजे के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हुआ तो सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। अपने वाहनों से आए हुए लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन स्टैंड की व्यवस्था कराई गई। वैक्सीनेशन सेंटर पर बने बूथों पर अपने क्रम के अनुसार लोगों ने पंक्तियां लगा ली। कुछ कतारें लंबे होने पर उनमें लगे लोगों को पुलिसकर्मियों ने बगल के कतार में लगाया। साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां लगवाई। वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा कर आने वाले लोगों के लिए मौके पर बनाये गए रेस्ट रूम में बहुत सारे लोगों ने समय व्यतीत किया। सेंटर पर शुद्ध पेयजल की सुविधा दी गयी, जिसका भी लोगों ने उपयोग किया। बता दें कि मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों पर अलग-अलग इकाना स्टेडियम वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन छ हजार, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतिदिन तीन हजार और छोटा इमामबाड़ा में प्रतिदिन 24 सौ लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। टीकाकरण कराने के लिए पहले से ही लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था, जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in