cremation-ghat-of-eighteen-platforms-to-be-built-in-guldhar
cremation-ghat-of-eighteen-platforms-to-be-built-in-guldhar

गुलधर में बनेगा अट्ठारह प्लेटफार्म का श्मशान घाट

गाजियाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिंडन मोक्ष स्थली पर शवों के दाह संस्कार में आ रही परेशानियों को देखते हुए नगर निगम गुलधर में बड़ा श्मशान घाट बनाने जा रहा है। नगर निगम ने इसके लिए जमीन भी तलाश कर ली है। नगर निगम नेे संजय नगर सेक्टर 23 के नजदीक गुलधर में एक बड़ा श्मशान घाट बनाने का निर्णय लिया है। निगम यहां 18 प्लेटफार्म की क्षमता वाले श्मशान घाट बनाएगा है। इस संबंध में नगर निगम ने जमीन भी तलाश ली है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश आदि का कार्य भी पूरा कर लिया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि नए गाजियाबाद का एक बड़ा हिस्सा इस श्मशान घाट से लिंक हो सकता है। नगर निगम बोर्ड की अनुमति लेकर इस पर बहुत जल्द कार्य शुरू कर देगा। इसके अलावा कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित गांव सदरपुर में श्मशान घाट के लिए जमीन तलाश कर ली गई है। यहां लगभग नौ प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम, रजापुर, करहेड़ा, सिकंदरपुर आदि गांवों में भी श्मशान घाटों पर नए प्लेटफार्म बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा कैला भट्टा में भी पुराने श्मशान घाट पर नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in