credit-disbursement-certificate-distributed-to-the-beneficiaries-of-mission-merchant-welfare-and-pm-swanidhi-yojana
credit-disbursement-certificate-distributed-to-the-beneficiaries-of-mission-merchant-welfare-and-pm-swanidhi-yojana

मिशन व्यापारी कल्याण एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को वितरण किये गये ऋण वितरण प्रमाण पत्र

मिशन व्यापारी कल्याण एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र जारी फिरोजाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। रविवार को नगर निगम द्वारा मिशन व्यापारी कल्याण एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के पालीवाल हाॅल में किया गया। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया है। जिसमें मिशन व्यापारी कल्याण के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जो भी योजनायें संचालित है उनके लाभार्थियों को सम्मानित किया गया है और जो भी ऋण के पात्र हैं उनको ऋण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 200 लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिये जो विभिन्न कार्य किये हैं जिनका जमीनी असर अब देखने को मिल रहा है, उन सब के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत अभी तक लगभग 13600 लोगों ने अभी तक आॅनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 9500 लोगों को ऋण मंजूर किया जा चुका है उसमें से 7221 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है और जो बाकी के लाभार्थी हैं, उन्हें मार्च माह के अंत तक ऋण वितरण किया जायेगा। इस मौके पर नगर निगम की महापौर नूतन राठौर, पार्षदगण एवं अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in