couple-arrested-for-jewelers-robbery-and-businessman-shot
couple-arrested-for-jewelers-robbery-and-businessman-shot

ज्वैलर्स लूटकांड और व्यापारी को गोली मारने वाले दम्पति गिरफ्तार

- पत्नी ने बनी थी लूट की मास्टर माइंड लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। गुडंबा थाना पुलिस ने क्षेत्र के छुइयापुरवा चौराहे स्थित अंजनी ज्वैलर्स में बीते 30 अप्रैल को लूट के विरोध में किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल को गोली मारने के मामले में दंपति को गिरफ्तार किया है। इस लूटकांड में दम्पति के साथ तीन अन्य बदमाश शामिल थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि छुइयापुरवा चौराहा स्थित अंजली ज्वैलर्स को लूटने का प्रयास किया गया।, लेकिन असफल होने पर दुकानदार अनुराग अवस्थी और दुकानदार पीयूष अग्रवाल को गोली मार दी गई थी। पुलिस को घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करते हुए गोपाल कश्यप उर्फ राकेश कश्यप और उसकी पत्नी संगीता कश्यप को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गोपाल वारदात में शामिल था, जबिक उसकी पत्नी लूट की योजना और रेकी में शामिल थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गोपाल के यहां उन्नाव निवासी धरनाज उर्फ पप्पू का उनके घर पर आना-जाना था। धनराज ने ही अंजली ज्वैलर्स में लूट की बात कही थी। इसके बाद गोपाल और संगीता ने 29 अप्रैल को दुकान की रेकी की थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में गोपाल ने पुलिस को बताया कि धनराज ने जब पूरी योजना बताई तो गोपाल ने पहले मना कर दिया था, लेकिन उसकी पत्नी संगीता ने उसे लूट के लिए उकसाया था। इसके बाद संगीता पत्नी ने अपनी स्कूटी भी दी थी। इस लूटकांड में दम्पति के साथ तीन और लोग शामिल है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in