counting-the-fate-of-9170-candidates-will-be-decided-on-sunday-at-seven-places-in-the-district
counting-the-fate-of-9170-candidates-will-be-decided-on-sunday-at-seven-places-in-the-district

मतगणना: जिले के सात स्थानों पर रविवार को 9170 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, न्याय पंचायत स्तर अलग अलग बनाई गईं टेबल हमीरपुर, 01 मई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ब्लाक स्तर पर मतगणना होगी। इनमें 9 हजार 170 उम्मीदवारों केे भाग्य का फैसला रविवार को मतपेटियों से बाहर आ जाएगा। मतगणना सुबह आठ बजे से अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी। केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी। जिले में सभी चार पदों के लिए रविवार को मतगणना कराई जाएगी। इसके लिए ब्लाक कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, राठ, गोहांड व सरीला में कुल 123 टेबल लगाई गईं हैं। 1390 कार्मिकों को मतगणना के लिए लगाया गया है। साथ ही 10 फीसद कर्मचारी अतिरिक्त में रखे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य ने बताया कि जिले भर में कुल 350 पार्टियों का गठन किया गया है। बताया कि प्रथम पाली सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली रात 8 से शुरू होकर मतगणना संपन्न होने तक कार्य करेगी। बताया कि एक टेबल में एक पर्यवेक्षक, चार प्रगणक तैनात होंगे। बताया कि 229 प्रधान पदों में कुल 3871 प्रत्याशी हैं। 17 जिला पंचायत सदस्यों में 338 प्रत्याशी हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य में 2482 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 4182 पदों पर 2482 ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उधर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में रविवार की सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थलों पर क्षेत्राधिकारियों के साथ थाना प्रभारी और पुलिस, होमगार्ड व पीएसी के जवान रहेंगे। कहा कि बिना पास किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर नहीं जाने दिया जाएगा। मुख्य गेट पर थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर से पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in