council-kasturba-gandhi-school-will-open-from-july-1-teachers-will-deal-with-educational-administrative-work
council-kasturba-gandhi-school-will-open-from-july-1-teachers-will-deal-with-educational-administrative-work

पहली जुलाई से खुलेंगे परिषदीय-कस्तूरबा गांधी स्कूल, शिक्षक निपटाएंगे शैक्षिक-प्रशासनिक कार्य

गोरखपुर, 26 जून (हि.स.)। कोविड वायरस के प्रकोप से लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे। अब उन्हें पहली जुलाई से खोला जाएगा। तैयारियां चल रहीं हैं। खुलने वाले परिषदीय व कस्तूरबा गांधी स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन शुरू है। इस दौरान छात्रों के स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन पठन-पाठन से दूर रहने वाले शिक्षकों को शैक्षिक-प्रशासनिक कार्यों को निपटना होगा। हालांकि, इस दौरान अभी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। सिर्फ शिक्षक ही स्कूल पहुंचेंगे। स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को सिर्फ पठन-पाठन के कार्यों से दूर रखा जाएगा। इन्हें नामांकन समेत अन्य सभी प्रशासनिक कार्यों को करना होगा। आनलाइन पढ़ाई पहले की तरह की संचालित होती रहेगी। निभानी होगी शैक्षिक-प्रशानिक जिम्मेदारी स्कूल आने के बाद शिक्षक को विभागीय कार्य समयबद्ध तरीके से निपटाना होगा। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सौंपे जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। शिक्षकों को इस दौरान बच्चों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करना होगा। शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना, मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत भेजी गई परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बैंक खाते में भेजना, मिले खाद्यान्न का वितरण करना, आपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूर्ण कराना, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला का संचालन करना आदि अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सेवा विवरण को अपलोड व सत्यापन कराना भी जरूरी किया गया है। बोले बीएसए बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को स्कूलों की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को समय से स्कूल आना होगा। निर्धारित विभागीय कार्यों का संपादन भी करना होगा। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान स्कूलों का निरीक्षण भी होगा। मान्यता प्राप्त शिक्षकों-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए विद्यालय प्रबंध समिति अधिकृत होगी। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in