कोरोना की वितरित की गई होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम थर्टी

corona39s-distributed-homeopathic-medicine-arsenic-album-thirty
corona39s-distributed-homeopathic-medicine-arsenic-album-thirty

कानपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम थर्टी मरीजों पर काफी कारगर साबित हो रही है। इसको लेकर मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार के पूर्व सचिव धर्मप्रकाश गुप्त ने अलग—अलग जगहों पर आर्सेनिक एल्बम थर्टी का लोगों के बीच वितरित किया। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम थर्टी के वितरण की संख्या में आज जनरल गंज लाठी मोहाल में पंकज गुप्ता के यहां दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी कानपुर परिक्षेत्र के पूर्व सचिव धर्मप्रकाश गुप्त ने किया। उन्होंने कहा कि यहां से लगातार वितरण चालू रहेगा इसी श्रंखला में अन्य केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं जहां से दवा वितरण चलता रहेगा। इसके बाद भौती गौशाल में भी दवा का वितरण किया गया। यह दवा कानपुर नगर के विभिन्न दवा केंद्र मित्रों से वितरित हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in