corona-which-had-swallowed-366-people-in-bundelkhand-expanded-its-scope
corona-which-had-swallowed-366-people-in-bundelkhand-expanded-its-scope

बुंदेलखंड में 366 लोगों को निगल चुके कोरोना ने और बढ़ाया दायरा

बांदा, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुंदेलखंड सुरक्षित नहीं रहा। यहां भी देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है अब तक 704 लोगों को निगल चुके कोरोना ने एक बार फिर लोगों को मौत के आगोश में समेटना शुरू किया है, जिससे लोग सहम गए हैं। संक्रमण के खतरे को भांपते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र में आज झांसी से नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है। पिछले सप्ताह तक बुंदेलखंड के सभी जनपदों में कोरोना की गति धीमी पड़ गई थी। कई जिले तो कोरोना मुक्त हो गए थे। इनमें, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट शामिल है लेकिन पिछले सप्ताह अचानक दूसरे राज्यों में पहले कोरोना ने बुंदेलखंड में भी दायरा बढ़ाना शुरू किया और एक सप्ताह के अंदर बुंदेलखंड क्षेत्र में 1935 और नए केस बढ़ गए। बुंदेलखंड में सर्वाधिक मरीज झांसी में है। कल 182 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 796 पहुंच गई हैै दूसरे नंबर पर ललितपुर जनपद है जहां सक्रिय मरीज 501 हो गए हैं। तीसरे स्थान पर बांदा है यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 272 पहुंच गई है। इसी तरह जालौन में 127, चित्रकूट में 173, हमीरपुर में 22 महोबा में 44 सक्रिय केस हैं। यूपी के झांसी में सर्वाधिक 178 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जालौन में 48 बांदा में 45 ललितपुर में 47 चित्रकूट में 15 हमीरपुर में 21, महोबा में 12 मरीजों की मौत हुई है। बुंदेलखंड के इन सभी जनपदों में यह संख्या मात्र एक सप्ताह के अंदर बढ़ी है और जिस तरह से कोरोना का दायरा बढ़ रहा है। उससे लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन में भी सख्त नियम कानून के तहत कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिस तरह से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है उससे बुंदेलखंड क्षेत्र में बहुत जल्दी नाइट कर्फ्यू लग सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in