corona-period-khalsa-international-becomes-angel-will-give-free-oxygen-to-the-needy-in-villages
corona-period-khalsa-international-becomes-angel-will-give-free-oxygen-to-the-needy-in-villages

कोरोना काल: खालसा इंटरनेशनल बना देवदूत, गांवों में जरूरतमन्दों को देगा फ्री ऑक्सीजन

गाजियाबाद, 02 जून(हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की परेशानी में खालसा इंटरनेशनल देवदूत बनकर सामने आया है। जिस वक्त कोरोना मरीजों के लिए कहीं भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था, उस दौरान इंदिरापुरम के गुरुद्वारे में जरूरतमंदों को लंगर लगाकर मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध कराया था। संगठन ने अब देहात क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सेवा करने का निर्णय लिया है। खालसा इंटरनेशनल के अध्यक्ष सरदार गुरुप्रीत सिंह रम्मी ने कहा कि अब संगठन ने 15 एंबुलेंस तैयार किए हैं। जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर मेडिकल टीम भी रहेगी। जो गांव में जाकर ग्रामीणों को न केवल कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे, बल्कि उनका मुफ्त में ऑक्सीजन, कोरोना टेस्ट, सीटी स्कैन और दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगे। इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा परिसर से अपर जिलाधिकारी नगर एसके सिंह ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डीएम सिटी ने कहा कि खालसा इंटरनेशनल महामारी के इस दौर में जिस तरह की निस्वार्थ समाज सेवा कर रही है और संगठनों को भी उनसे सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह कुछ लोग जमाखोरी और अनैतिक धंधे में लिप्त हो रहे हैं ऐसे में खालसा इंटरनेशनल का योगदान बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर रम्मी ने बताया कि खालसा इंटरनेशनल पहले जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराए थे। अब आपदा की इस घड़ी में संगठन ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व अन्य प्रदेशों के देहात क्षेत्रों में अपनी एम्बुलेंस भेजेगा। इनमें पूरा मेडिकल स्टॉफ तैनात होगा। जो जरूरतमंद ग्रामीणों को मुफ्त में कोरोना जांच, सिटी स्कैन टेस्ट और दवाइयां उपलब्ध कराएगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in