कोरोना कर्मयोगियों का गायत्री शक्तिपीठ में हुआ सम्मान
कोरोना कर्मयोगियों का गायत्री शक्तिपीठ में हुआ सम्मान

कोरोना कर्मयोगियों का गायत्री शक्तिपीठ में हुआ सम्मान

- पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण जरूरी: डा0 रामनारायण त्रिपाठी चित्रकूट, 7 जुलाई (हि.स.)। विश्वव्यापी महामारी कोरोना की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन के दौरान 79 दिनों तक अनवरत कामदगिरि परिक्रमा पथ पर असहायों, साधु-संतों, गौ व वानरों के खानपान की व्यवस्था करने वाले कोरोना कर्मयोगियों को गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट में सम्मानित किया गया । पीठ के व्यवस्थापक डा0 रामनारायण त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र गायत्री पट्टिका साहित्य श्रीफल देकर सम्मान किया। मंगलवार को कोरोना योद्धा के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे द्वारा नामित लाॅकडाउन परिक्रमा पथ सेवाा प्रभारी राकेश केशरवानी, शंकर प्रसाद यादव, सीआईसी प्रधानाचार्य डा0 रणवीर सिंह चैहान, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर, अरविन्द मिश्रा, बद्री प्रसाद द्विवेदी, सीतापुर चैकी प्रभारी रामवीर सिंह, जिला सूचना कार्यालय के सहायक रामरूप पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र सिंह पटेल, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओ विद्युत (द्वितीय) योगेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक अवस्थी को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर गायत्री पीठ के मैदान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम हुआ और व्यवस्थापक डा0 रामनारायण त्रिपाठी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिये। इस मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार शिवा अवस्थी और नया गांव थाना चित्रकूट के उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत का स्थानान्तरण होने पर भावभीनी विदायी दी गई और उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छेदीलाल गोैतम, संदीप द्विवेदी, मनोज कुमार, केके तिवारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in