corona-is-breaking-in-banda-the-graph-collapses-to-twelve
corona-is-breaking-in-banda-the-graph-collapses-to-twelve

बांदा में कोरोना तोड़ रहा है दम, ग्राफ गिर कर बारह पर पहुंचा

बांदा, 20 मई (हि.स.)। प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता, निगरानी और स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की कड़ी मेहनत से वैश्विक महामारी कोरोना का दम निकल रहा है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना मीटर डाउन होता जा रहा है और आज गुरुवार कोरोना ग्राफ गिर कर मात्र बारह संक्रमितो पर ठहर गया। वैश्विक महामारी जहां समूचे देश है कहर ढा रही है वही बांदा में अब इसका ग्राफ तेजी से गिर रहा है। पिछले एक सप्ताह से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या का घटकर सौ से नीचे पहुंच गई थी और शुक्रवार को यह संख्या 79 अगले दिन 51, 45, 33 ,34 और बुधवार को 29 तथा आज गुरुवार को यह संख्या गिरकर बारह पहुंच गई। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने बताया कि जिले में एक अप्रैल 2021 से अब तक कुल 6910 व्यक्ति संक्रमित हुए वही स्वस्थ होने वाले मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। आज 126 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6398 हो गई है और अभी भी 428 मरीज सक्रिय हैं।वही अप्रैल 2021 से अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 98 पहुंच गई है।उन्होंने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना के हराने के लिए जरूरी है कि हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in