corona-infection-vindhyachal-temple-blocks-closed-for-devotees
corona-infection-vindhyachal-temple-blocks-closed-for-devotees

कोरोना संक्रमण : श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए विन्ध्याचल मंदिर के पट

शनिवार की शाम पूजा पश्चात् बंद किया गया मंदिर मीरजापुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक शनिवार को विंध्यवासिनी मंदिर में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि विंध्यवासिनी मन्दिर का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र की नवमी तक बंद रहेंगे। कहा गया कि मंदिर में देश विदेश के कोने-कोने से तमाम भक्त आते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन व मां का कपाट शनिवार की शाम संध्या आरती के पश्चात आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा। जनकल्याण के लिए सभी तीर्थ पुरोहित, सदस्यों के साथ मिलकर मां का ध्यान कर हवन पूजन करेंगे। जिससे कोरोना महामारी को मिटाया जा सके। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, प्रशांत द्विवेदी, गोतम द्विवेदी, गुंजन मिश्रा सहित पंडा समाज के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in