corona-infected-cotaker-distributed-ration-material-to-card-holders
corona-infected-cotaker-distributed-ration-material-to-card-holders

कोरोना संक्रमित कोटेदार ने कार्ड धारकों को बांटी राशन सामग्री

- भनक लगते ही प्रशासन ने बंद करायी दुकान, कार्ड धारकों में हड़कंप हमीरपुर, 06 मई (हि.स.)। मौदहा कस्बे में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित कोटेदार राशन सामग्री के साथ कोरोना वायरस भी अपने राशन कार्ड धारकों तक पहुंचा रहा था इसकी भनक लगते ही प्रशासन ने आनन-फानन उसकी राशन कोटे की दुकान बंद करवा दी। इस मामले में तहसीलदार ने कोटेदार को कोरोना संक्रमण न होने का दावा किया है जबकि स्वास्थ्य विभाग उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर रहा है। बताते चलें कि, नगर के कजियाना मोहल्ले में रहने वाला सरमन कोटेदार पिछले कुछ दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होकर बीमार हो गया था जिसकी चपेट में आकर उसका पूरा परिवार कोरोनावायरस की चपेट में आकर बीमार हो गया। गुरुवार को सरमन अपनी राशन कोटे की दुकान खोल राशन कार्ड धारकों को राशन सामग्री वितरित करने लगा यह देख लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दी। जिस पर प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए राशन कोटे की दुकान बंद करवा दी। इस मामले में तहसीलदार रामानुज शुक्ला ने कोटेदार को कोरोना वायरस से ना संक्रमित होने का दावा किया है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने कोटेदार समेत उसके पूरे परिवार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। बताते चलें कि, नगर में इस समय कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 58 नए मामले आए हैं। जिसमें तीन दर्जन से अधिक केवल नगर के लोग संक्रमित हुए है। कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकांश मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है। जिसके चलते वह अपने घरों में न रहने के बजाय अपने प्रतिष्ठान खोल व्यापार कर रहे हैं या फिर बाहर फालतू घूम कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। यदि कोरोना के संक्रमित मरीज इसी तरह लापरवाही बरतते रहे तो आने वाले समय में सभी को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इधर, स्थानीय प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का ढोल पीट चैन की बंसी बजाने में व्यस्त है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in