corona-eclipse-on-somvati-amavasya-up-mp-administration-ban-the-fair
corona-eclipse-on-somvati-amavasya-up-mp-administration-ban-the-fair

सोमवती अमावस्या पर लगा कोरोना का ग्रहण, यूपी-एमपी प्रशासन ने लगाई मेले पर रोक

चित्रकूट, 10 अप्रैल (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के प्रमुख मेलों में से एक सोमवती अमावस्या पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया है। मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के धर्म नगरी आने से कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंकाओं के चलते अलर्ट हुए यूपी-एमपी प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी है। चित्रकूट डीएम ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से मेले में न आने की अपील की है। आपको बता दें कि दीपावली के बाद सोमवती अमावस्या ही एकमात्र ऐसा मेला है। जिसमें 10 लाख से अधिक श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर पतित पावनी मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भागवान श्री कामतानाथ के दर्शन-पूजन के बाद मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते रहे है। मेले से पूर्व पूरे देश के साथ-साथ धर्म नगरी चित्रकूट भी लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मेले में लाखो श्रद्धालुओ के आने से महामारी की स्थिति बेकाबू न हो, इसके लिए यूपी-एमपी प्रशासन ने सोमवती अमावस्या पर रोक लगाने का बड़ा फैसला किया है। शनिवार को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल का कहना है कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु यदि चित्रकूट आयेंगे तो कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते दोनों प्रदेशों ने मेले पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। वहीं कामतानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी भरत शरण दास महाराज ने भी कोरोना का संक्रमण रोकने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए श्रद्धालुओं से घरों में रहकर ही भगवान कामतानाथ जी की आराधना करने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in