corona-dwarkadhish-temple-of-mathura-will-remain-closed-till-30th-april
corona-dwarkadhish-temple-of-mathura-will-remain-closed-till-30th-april

कोरोना : मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर 30 अप्रैल तक रहेगा बंद

मथुरा, 24 अप्रैल (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बाद सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मन्दिर के द्वार शनिवार को कोरोना महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द हो गए हैं। मन्दिर के गोस्वामियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल तक बन्द करने का फैसला किया है। विदित रहे कि दो दिन पूर्व श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने 9 मई तक मंदिर बंद करने की घोषणा की थी। शनिवार को श्री द्वारकाधीश मन्दिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मन्दिर के गोस्वामी ब्रजेश कुमार और डॉ. वागीश कुमार कांकरोली युवराज ने मथुरा में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मन्दिर को 30 अप्रैल तक बन्द करने का आदेश दिया है। मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मन्दिर के आम श्रद्धालुओं के लिए बंद होने के दौरान नित्य ठाकुर राधाधिराज की सेवा-पूजा निरन्तर पूर्व की भांति होती रहेगी। उसका समय भी पूर्व निर्धारित रहेगा। गौरतलब हो कि दो दिन पहले 22 अप्रैल को श्रीकृष्ण जन्म भूमि मन्दिर प्रबंधन ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 9 मई तक मन्दिर बन्द करने का ऐलान किया था। श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने कहा था कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मन्दिरों को आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिया गया है। जबकि मन्दिर के अन्दर भगवान की पूजा सवा पुजारियों द्वारा निरन्तर अपने निर्धारित समय पर होती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in