corona-ban-imposed-in-mau-from-tonight
corona-ban-imposed-in-mau-from-tonight

कोरोना : मऊ में आज रात्रि से पाबन्दी लागू

मऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में दो दिनों से कोविड-19 के 100 से अधिक पॉजिटिव केस पाए जा रहे है। कुल एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 500 से अधिक होने के कारण, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने तत्कालिक प्रभाव से जनपद में अग्रिम निर्देशों तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। ये कर्फ्यू आज रात्रि 09 बजे से कल प्रातः 06 बजे तक रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित व्यक्तियों, वाहनों, के अतिरिक्त अन्य कोई घरों से बाहर न जाए। आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिन व्यक्तियों को बाहर जाना आवश्यक को वह अपनी फोटो पहचान पत्र के साथ ही बाहर निकले। राष्ट्रीय, प्रांतीय राजमार्ग के किनारे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अपरिहार्य कारणों यथा मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिये यदि कोई बाहर निकलता है तो अपना फोटो पहचान पत्र एवं सुसंगत कागजात अपने पास रखे। हिन्दुस्थान समाचार / वेद /दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in