जनपद में गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित नौ नए रोगी, कुल संख्या हुई 1045
जनपद में गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित नौ नए रोगी, कुल संख्या हुई 1045

जनपद में गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित नौ नए रोगी, कुल संख्या हुई 1045

हापुड़, 23 जुलाई (हि.स.)। जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमित आठ नए रोगी मिले। इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 1045 हो गई है। कुल 911 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 114 कोरोना संक्रमित रोगी उपचाराधीन हैं। बीस रोगियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमित नौ नए रोगी मिले। बुधवार को 14 रोगी पाए गए थे। गुरुवार को हापुड़ नगर के मोहल्ला शिवपुरी में एक, बाबूगढ़ में दो, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव गोहरा में चार और सिखेड़ा में एक रोगी पाया गया। बुधवार को हापुड़ नगर के मोहल्ला कलक्टरगंज में नौ रोगी, तहसील गढ़मुक्तेश्वर में तीन और धौलाना तहसील में दो रोगी पाए गए थे। सभी रोगियों को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क में आया हो, वह स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन अथवा स्वयं उन्हें अवश्य सूचित कर दे, ताकि उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। उन्होंने चेतावनी भी दी कि तथ्य छिपाने और लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.