cooperative-movement-plays-a-big-role-in-strengthening-rural-economy---yogi-adityanath
cooperative-movement-plays-a-big-role-in-strengthening-rural-economy---yogi-adityanath

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहकारिता आन्दोलन की बड़ी भूमिका - योगी आदित्यनाथ

- उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को किया सम्बोधित लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने व एमएसएमई सेक्टर में एक बहुत बड़ी भूमिका है। यह रोजगार सृजन व स्वावलम्बन का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है। मुख्यमंत्री शनिवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की 42वीं सामान्य निकाय बैठक में सभी नवनिर्वाचित प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों व उनके प्रतिनिधियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सदस्य ऐसे होंगे जो पहली बार बैंक के निदेशक के रूप में चयनित होकर इस विकास यात्रा के सहभागी बने होंगे, लेकिन अब आप सहकारिता के साथ जुड़कर समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ने जो नई यात्रा प्रारम्भ की है वह सहकारिता के क्षेत्र में सुखद अनुभूति कराती है। उन्होंने इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सामूहिक रूप से विशुद्ध सहकारिता की भावना के साथ टीमवर्क के माध्यम से प्रदेश की सहकारिता में एक नई जान फूंकने का कार्य करें। उन्होंने विश्वास जताया कि टीमवर्क के बेहतर परिणाम सामने आएंगे और नवनिर्वाचित पदाधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप काम करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in