continue-the-covid-testing-and-drug-distribution-work-in-slums---officer-in-charge
continue-the-covid-testing-and-drug-distribution-work-in-slums---officer-in-charge

मलिन बस्तियों में कोविड टेस्टिंग व दवा वितरण कार्य जारी रखें- प्रभारी अधिकारी

लखनऊ, 05 मई(हि.स.)। कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण बनाने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी कोविड 19 डॉ रौशन जैकब ने आज शहरी क्षेत्र के समस्त मलिन बस्तियों में कोविड टेस्टिंग व दवा वितरण करने के लिए टीमो को निर्देश दिये। उन्होंने कोविड टेस्टिंग एवं दवा वितरण कैम्प की जानकारी के लिए बालू अड्डा स्थित असमिया बस्ती, ऐशबाग स्थित सन्त सुदर्शन पूरी कालोनी, सीएचसी ऐशबाग पर निरीक्षण किया। डॉ रौशन जैकब ने शहरी क्षेत्र के समस्त मालिन बस्तियों में लोगो से संवाद किया गया और उनको बताया कि आप लोगो की सुविधा के लिए आप की बस्ती में कैम्प लगाया गया है। यदि किसी को टेस्ट कराने की आवश्यकता है तो वह आकर टेस्ट करा सकता है और यदि किसी को बुखार जुकाम आदि कोविड जैसे लक्षण है वह टीम से मेडिकल किट ले सकता है। प्रभारी अधिकारी ऐशबाग स्थित सन्त सुदर्शन पूरी कालोनी पहुँची। उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर होता पाया गया, जिसकी प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई। निरीक्षण में आरआरटी टीम के द्वारा कालोनी में स्थित गांधी पार्क में कैंप लगा कर टेस्टिंग व दवा वितरण का कार्य होता पाया गया। प्रभारी अधिकारी द्वारा लोगो के घर जा कर संवाद किया गया, और कोविड प्रबंधन के लिए की जा रही व्यवथाओ का फीडबैक भी लिया गया। वहां से प्रभारी अधिकारी सीएचसी ऐशबाग के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होते हुए टेस्टिंग व वैक्सिनेशन होता पाया गया। इसके बाद प्रभारी अधिकारी सेन्ट्रल आरआरटी टीम की समीक्षा बैठक में पहुँची। प्रभारी अधिकारी ने बैठक में कहा कि समस्त आरआरटी टीमें सिर्फ कोविड धनात्मक रोगियों को ही नही बल्कि कोविड लक्षणात्मक लोगो को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे। जो भी आरआरटी टीम कोविड धनात्मक रोगी के घर जाएगी तो केवल धनात्मक रोगी को दवा नही बल्कि उसके घर के जो लोग जिनको जुकाम बुखार जैसे कोविड लक्षण है उनको भी मेडिकल किट देना सुनिश्चित करेंगे और टेस्टिंग करना भी सुनिश्चित करेगी। दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कोशिश करे कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को दवा उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कि सीएचसी को पर्याप्त मात्रा में दवा वितरण क्यों नही सुनिश्चित कराया जा रहा है। साथ ही निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सीएचसी पर 1 सप्ताह के स्टॉक में दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे। वैक्सिनेशन प्रक्रिया में लगी आशा व एएनएम को छोड़ कर बाकी की उपस्थित को सुनिश्चित कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in