congress-will-take-out-a-weaver39s-march-from-mirzapur-to-varanasi
congress-will-take-out-a-weaver39s-march-from-mirzapur-to-varanasi

मिर्जापुर से वाराणसी तक कांग्रेस निकालेगी बुनकर पदयात्रा

प्रियंका गांधी वाराणसी में बुनकर सभा को करेंगी सम्बोधित प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस पर जल्द करेगी तारीख की घोषणा भदोही, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक इकाई के चेयरमैन शहनवाज आलम ने शुक्रवार को राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण बुनकरों की स्थिति दयनीय है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर भजपा बुनकरों का सिर्फ शोषण किया है। भदोही दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपनी बात रखते हुए कहा की बुनकरों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे आत्महत्याएं कर रहे हैं। बुनकरों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जल्द ही बुनकर पद यात्रा मिर्जापुर जनपद से शुरू करेगी और भदोही होते हुए वाराणसी में समाप्त होगा। यह पद यात्र एक सप्ताह तक चलेगी कॉंग्रेस के लोग प्रति दिन 15 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। रात्रि में वहीं विश्राम करने के बाद दूसरे दिन आगे बढ़ते जाएंगे। इस दौरान बुनकर बाहुल्य इलाकों में चौपाल और आमसभा भी किया जायेगा। पदयात्रा में प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे। वाराणसी पहुंचने पर एक बड़ी सभा कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की उपस्थिति में होगी। जिसमें हजारों की संख्या में बुनकर मौजूद रहेंगे। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं व बुनकरों से मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए भदोही आया हूँ। अगले एक दो दिन के अन्दर कार्यक्रम के तारीख की घोषणा प्रदेश कार्यालय पर की जायेगी। इस दौरान काग्रेस नेता मुशीर इकबाल ने कहा कि भदोही कालीन उद्योगिक क्षेत्र है। यहां से कालीन विदेशों में निर्यात किया जाता है। जिसमें लाखों बुनकर काम करते हैं। जब देश व प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार थी तब बुनकर आर्थिक रूप से मजबूत और खुशहाल थे। लेकिन जबसे भाजपा की सरकार केन्द्र व प्रदेश मे आयी है। दिन प्रति दिन बुनकर परेशान व बदहाल होता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in