congress-mourns-the-death-of-39eternal39-director-shashwat-vikram-gupta
congress-mourns-the-death-of-39eternal39-director-shashwat-vikram-gupta

'आज' अखबार के निदेशक शाश्वत विक्रम गुप्त के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक

वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। देश के प्रतिष्ठित अखबार 'आज’ के प्रधान सम्पादक शार्दूल गुप्त के ज्येष्ठ पुत्र शाश्वत विक्रम गुप्त के असामयिक निधन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउन्डेशन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गहरा शोक जताया। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर शोक सन्तप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना भी जताई। इंगलिशिया लाइन स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित शोक सभा में कार्यकर्ताओं ने शाश्वत विक्रम गुप्त के नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर कहा कि आजादी के महासंग्राम से लेकर देश के नव निर्माण में अद्वितीय भूमिका का निर्वाह करने वाले अखबार की स्थापना से लेकर उसके संचालन की यशस्वी परम्परा की एक मजबूत कड़ी थे। इस छोटी सी उम्र में दिवंगत होने से 'आज' अखबार परिवार और समाचार जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय, कांग्रेस आरटीआई सेल के पूर्व चेयरमैन बैजनाथ सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजयशंकर मेहता, क्वालिटी कन्ट्रोल निदेशक, भूपेंद्र प्रताप सिंह, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, युवा नेता पुनीत मिश्रा आदि शामिल रहे। बताते चले शाश्वत विक्रम गुप्ता का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 47 वर्ष थे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। उन्हें मूर्ति कला, संगीत सुनने और अध्ययन का शौक था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in