congress-is-the-biggest-opponent-of-farmers-siddharth-nath-singh
congress-is-the-biggest-opponent-of-farmers-siddharth-nath-singh

किसानों की सबसे बड़ी विरोधी है ट्वीटरजीवी कांग्रेस : सिद्धार्थनाथ सिंह

-एसी कमरों में बैठकर प्रियंका वाड्रा कर रही यूपी में राजनीति की नाकाम कोशिश -मंत्री बोले, उप्र के इतिहास में योगी सरकार ने सबसे अधिक गेहूं खरीद का बनाया रिकार्ड लखनऊ, 24 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस को ट्वीटरजीवी पार्टी कहते हुए उसे किसानों का सबसे बड़ा विरोधी बताया है। गेहूं खरीद पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीटर पर आये बयान को लेकर सरकार के मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने सबसे अधिक गेहूं खरीद का रिकार्ड बनाया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि महीनों तक उत्तर प्रदेश की शक्ल न देखने वाली कांग्रेस की ट्वीटरजीवी नेता कब से किसानों का हित सोचने लगीं। उन्होंने कहा कि गमले में गेहूं, धान और आलू उगाने की संस्कृति के पोषक कांग्रेस के नेताओं को यह भी नहीं पता कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में गेहूं खरीद कर सबसे बड़ा इतिहास बनाया है। प्रियंका गांधी वाड्रा को यह जानकारी होना चाहिए कि सरकार कुल 12,88,461 किसानों से 56.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर चुकी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं के खरीद क्रय केन्द्र क्रमबद्ध तरीके से बंद किये जा रहे हैं। जिन केन्द्रों पर किसान गेहूं लेकर आ रहे हैं। उनसे गेहूं की खरीद की जा रही है। योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाल है। वह तेजी से तरक्की के रास्तों पर बढ़ रहा है, जो कांग्रेस से देखा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानी को तकनीक से जोड़ने का काम किया है। अनाज खरीद से बिचैलियों को बाहर कर सीधे किसानों के खातों में अनाज की कीमत भेजी जा रही है। हर दस किलोमीटर के दायरे में सरकार ने एक खरीद केन्द्र बनाया है, ताकि किसानों को अपनी फसल लेकर दूर न भटकना पड़े। अनाज भेजने वाले हर किसान को 72 घंटे के अंदर भुगतान किया गया है। किसानों, गरीबों और ग्रामीण का बेड़ा गर्त करने वाली कांग्रेस कब से उनकी हितैषी बन रही है। मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने ई-मंडियों की शुरुआत की है। ई-पॉप मशीनों का उपयोग जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं किसानों को दी जा रही हैं। वर्षा की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने गेहूं को बचाने के लिये मजबूत तैयारी की है। पहली बार मंडियों में पानी, बैठने के लिये छायादार व्यवस्था से किसानों को राहत मिली है। मंडियों में किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थर्मामीटर व सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in