complete-the-smart-city-projects-with-quality-as-per-the-stipulated-time-dr-pandey
complete-the-smart-city-projects-with-quality-as-per-the-stipulated-time-dr-pandey

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों को गुणवत्तापरक के साथ निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायें : डा. पाण्डेय

- मेजर ध्यानचन्द्र हाॅकी म्यूजियम, मल्टीलेवल पार्किंग, एलीवेटेड फ्लाईओवर, सोलिड वेस्ड ट्रीटमेंट प्लान्ट नये प्रोजेक्ट होगें सम्मिलित झांसी, 23 जून (हि.स.)। मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में झांसी स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रोजेक्टों को गुणवत्तापरक व पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो रहे है, उनके संचालन के लिए जिन विभागों को हैण्डओवर किया जाना है, उन विभागों को अभी से सम्मिलित करते हुये एमओयू तैयार करके रखें ताकि उन्हें हैण्डओवर के समय कोई कठिनाई न आये, भविष्य में सम्बन्धित प्रोजेक्टों का संचालन इन्ही विभागों के द्वारा किया जाना है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई ऐसे प्रोजेक्ट है जिनकी उपयोगिता जनसामान्य के लिये लाभदायक प्रतीत नहीं हो रही है। उन्होंने ऐसे कम उपयोगिता वाले प्रोजेक्ट सम्मिलित करने पर कन्सल्टेन्ट से जवाब तलब करते हुये निर्देश दिये कि नये प्रोजेक्टों की फिजीविल्टी रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने बताया कि झांसी स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित हीरोज ग्राउण्ड परिसर में मेजर ध्यानचन्द्र हाॅकी म्यूजियम की स्थापना करायी जायेगी। जिसमें इण्डियन हाॅकी के क्षेत्र में योगदान करने वाले खिलाड़ियों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करायी जायेगी। इलाइट चौराहे के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाये जाने से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा। ग्वालियर रोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज को एलीवेटेड फ्लाईओवर के रुप में तैयार कराने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त सोलिड वेस्ड ट्रीटमेंट प्लान्ट सहित नये प्रोजेक्ट सम्मिलित किये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रोजेक्ट पर निर्धारित समयानुसार कार्य करने की स्थिति की निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित कराये, जिससे नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रगति पर निगरानी रखते हुये कार्यों को समय से पूर्ण कराया जा सकें। मण्डलायुक्त ने आंतिया तालाब व पानी वाली धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इन दोनों प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यो को तेज गति से गुणवत्तापरक, पारदर्शिता के साथ पूर्ण करायें, इन कार्यो के गुणवत्ता, पारदर्शिता व समयबद्वता में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नही होगी। बैठक के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने झांसी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूर्ण कराये गये प्रोजेक्टवार विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, दो पार्को में ओपन जिम, सात पिंक टाॅयलेट, सात विद्यालयों में सौलर पावर प्लान्ट, स्मार्ट क्लास रुम विथ कम्प्यूटर लैब, एलईडी हार्डमार्क फ्लड लाइट, मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में बैडमिन्टन कोर्ट का अपग्रेडेशन तथा इन्ट्रीगेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सहित कुल 08 प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके है। इसके अतिरिक्त 10 वाटर एटीएम लगाने का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। बसों के चार्जिंग स्टेशन का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 40 पार्को में ओपन जिम, 87 सरकारी भवनों में रेनवाटर हार्वेटिंग, राजकीय इण्टर कालेज में पुनरोद्वार कार्य, आंतिया तालाब, पानी वाली धर्मशाला तथा सौलर पावर पैनल स्थापना सम्बन्धी कार्य प्रगति पर है। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, टीम लीडर मानविन्दर सहित कन्सल्टेंट टीम के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in