complete-the-pending-works-of-nana-rao-park-by-september-divisional-commissioner
complete-the-pending-works-of-nana-rao-park-by-september-divisional-commissioner

नानाराव पार्क के लंबित कार्यों को सितम्बर तक करें पूरा : मंडलायुक्त

— नौ करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को किये जा चुके हैं जारी, दो करोड़ भी जल्द मिलेंगे कानपुर, 14 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों में कहीं न कहीं देरी हुई है, लेकिन अब स्थितियां अनुकूल हैं। ऐसे में एतिहासिक नानाराव पार्क के सभी लंबित कार्यों को इसी वर्ष सितम्बर माह तक पूरे कर लिए जाएं। बजट की कोई समस्या नहीं है और कार्यदायी संस्था को अभी तक 11 करोड़ की परियोजना में नौ करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। यह बातें सोमवार को नानाराव पार्क का निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने कही। स्मार्ट सिटी कानपुर के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने नाना राव पार्क में आवश्यक जन सुविधाओं का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। बताया कि इस परियोजना में वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक और मेमोरियल वेल स्मारक क्षेत्र की सुदृढ़ीकरण और जन सुविधाओं का विकास के कार्य शामिल है। परियोजना की कुल लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है। अभी तक नौ करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को जारी कर दिये गये हैं और कार्य प्रगति पर है। अब तक कुल कार्य प्रगति लगभग 30 फीसद है। साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक जैसे बुनियादी कार्य पूरे हो चुके है लेकिन फिनिशिंग का कार्य अभी बाकी है। बाउंड्री वाल, मेमोरीयल वेल स्मारक का काम, लैंडस्केप का काम आदि प्रगति पर है। कोविड कर्फ्यू के कारण कार्यों में दो महीने की देरी हुई। कोविड कर्फ्यू के कारण वर्तमान कार्य प्रगति और देरी को देखते हुए आयुक्त ने नाना राव पार्क के सभी चल रहे और लंबित कार्यों को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। नाना राव पार्क में "मेमोरियल वेल मॉन्यूमेंट" के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए आयुक्त ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से इस साइट पर "लाइट एंड साउंड शो" के लिए एक परियोजना तैयार करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है। इस वित्तीय वर्ष में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा इस परियोजना को हाथ में लिया जाएगा। इसकी शुरुआत में 300 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसे 500 व्यक्तियों तक बढ़ाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in