complete-the-construction-of-the-incomplete-kanha-gaushala---ajit-singh
complete-the-construction-of-the-incomplete-kanha-gaushala---ajit-singh

अधूरी पड़ी कान्हा गौशाला का जल्द निर्माण कराये पूरा -अजीत सिंह

चित्रकूट,17 जून (हि.स.)। नगर पालिका की कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य लगभग छह महीने से ठप है। अभी तक चहारदीवारी का कार्य भी अधूरा है, जबकि छह महीने में इसे बनकर पूरा हो जाना था। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये, ताकि शहरी अन्ना गायों को राहत मिल सके। गुरुवार को बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्र में एक करोड़ 62 लाख की लागत से कान्हा गौशाला को छह माह में बनाकर तैयार करने के निर्देश दिये थे। अभी गौशाला की बाउंड्री का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ। कान्हा गौशाला में गायों के लिए टीनशेड, चरही, बायोगैस, भूसा घर, डॉक्टर और कर्मचारी रूम के अलावा समर्सिबल समेत तमाम कार्य होने हैं। आलम ये है कि कछुआ गति से हो रहे निर्माण की यही गति रही तो अगले एक-दो साल तक कान्हा गौशाला का निर्माण चलता रहेगा। कान्हा गौशाला प्रदेश सरकार की शानदार सौगात है। इस योजना में पलीता लगाया जा रहा है। नगर पालिका ने अन्ना गायों के लिए अस्थाई गौशाला बना रखी है। अभी भी तमाम गायें अन्ना हैं। ऐसे में कान्हा गौशाला का काम जल्द पूरा होना चाहिए। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द कान्हा गौशाला का कार्य पूरा कराया जाये। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in