complaint-filed-in-rural-control-room-on-drinking-water-shortage-cdo
complaint-filed-in-rural-control-room-on-drinking-water-shortage-cdo

पेयजल किल्लत पर ग्रामीण कराये कंट्रोल रुम में शिकायत दर्ज : सीडीओ

चित्रकूट, 09 मई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि गर्मी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत के मद्देनजर नोडल अधिकारी नामित कर कंट्रोल रुम बनाया गया है। जहां ग्रामीण शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रविवार को सीडीओ श्री आसेरी ने बताया कि पेयजल की समस्या को ग्रामीण क्षेत्र के लोग कंट्रोल रुम नम्बर 9621311521 व 9473942755 पर बता सकते हैं। नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी परियोजना प्रबंधक जल निगम राजेन्द्र सिंह हैं। कंट्रोल रुम कर्मचारी आपरेटर कार्यालय परियोजना प्रबंधक जल निगम का 7408691605 एवं सफाई कर्मी का 7235039058 है। जो सवेरे छह बजे से अपरान्ह दो बजे तक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला एवं अल्प संख्याधिकारी का मोबाइल नम्बर 8881254749 व सफाई कर्मी का नम्बर 8808720337 है। जो अपरान्ह दो बजे से रात दस बजे तक कार्य करेंगे। अधिशाषी अभियंता जल निगम का 9005574667 व सफाई कर्मी का 9670375219 है। जो रात दस बजे से सवेरे छह बजे तक कंट्रोल रुम में कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों का तुरन्त निस्तारण कराकर मिली शिकायतों का विवरण रजिस्टर में दर्ज कर प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों से उन्हें अवगत करायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in